नमस्कार किसान भाइयो, रिलायंस फाउंडेशन प्रस्तुत, सोयाबीन की फसल में फफुन्दजनित एन्थ्रेकनोज नामक बीमारी का प्रकोप होने पर इसके नियंत्रण हेतु टेबूकोनाझोल (625 मिली प्रति हेक्टेयर) अथवा टेबुकोनाझोल + सल्फर (1 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर) अथवा हेक्जाकोनाझोल 5 प्रतिशत ई.सी. (800 मिली प्रति हेक्टेयर) की दर से छिडकाव करे| यह जानकारी सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर के अनुसार, धन्यवाद।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.