किसान भाईयों व बहनो नमस्कार, रिलायंस फाउंडेशन और ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र -संचालनायल कृषि एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के सहयोग से आपको सलाह है कि, पशुओं में गलघोटू रोग में तेज़ बुखार, गले में सूजन, सांस लेने में तकलीफ होता है| रोग की रोकथाम के लिए पहला टीका 3 माह की आयु में दूसरा 9 माह की अवस्था में तथा इसके बाद हर साल यह टीका लगाएं। तथा पशुओं में लंगड़ा बुखार रोग में पिछली अथवा अगली टांगों के ऊपरी भाग में भारी सूजन के कारण पशु लंगड़ा कर चलने लगता है। इस रोग के उपचार के लिए पशु को ऊँची डोज़ में प्रोकें पेनिसिलीन के टीके लगाए जाते हैं। रोग से ग्रस्त हुए पशु को तुरन्त पशु चिकित्सक को दिखाना चाहिए, धन्यवाद।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.