नमस्कार किसान भाइयो व बहनों, रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विभाग शाहपुरा जिला डिंडोरी के सहयोग से किसानो को सलाह है कि , आमतौर पर चने की खेती अंसिचित अवस्था में की जाती है, चने की फसल के लिए कम जल की आवश्यकता होती है चने में जल उपलब्धता के आधार पर पहली सिंचाई फूल आने के पूर्व अर्थात बोनी के 45 दिनों बाद एवं दूसरी सिंचाई दाना भरने की अवस्था पर अर्थात बोने के 75 दिनों बाद करनी चाहिए धन्यवाद।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.