नमस्कार, बहनो व भाईयों, रिलायंस फाउंडेशन और डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविध्यालय, पुसा समस्तीपुर, बिहार के सहयोग से आपको सलाह है की, इस समय देरी से बुवाई वाली धान में आभासी खंडवा रोग की काफी संभावना है। यह एक फफूंदी जनक रोग है जिसमें धान की बाली के दाने पतले पीले रंग या फिर काले रंग के आवरण से ढक जाते हैं बाद में पीले रंग का चूर्ण हवा में बिखरता है, इस बीमारी की रोकथाम के लिए कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 50% WP की 500 ग्राम की प्रति एकड़ की दर से आवश्यकता अनुसार पानी में मिलाकर 10 दिन के अंतराल में दो से तीन बार छिड़काव करें।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.