नमस्कार, भाइयो व बहनो, रिलायंस फाउंडेशन और राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के सहयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लम्पी स्किन रोग का संक्रमण गाय एवं भैंस में त्वचा पर ढेलेदार गांठ बनने से होता है। इसके साथ ही मवेशियों के नाक एवं आंख से पानी निकलने लगता है। शरीर का तापमान बढने से पशुओं को बुखार आ जाता है। बीमारी से ग्रसित पशुओं के शरीर पर पड़ने वाले गांठ जब तक कड़े रहते हैं तो जकडन व दर्द बना रहता है। पककर फूटने के बाद शरीर में घाव बन जाता है। जिसमें मक्खियां आदि बैठती हो तो कीड़े तक पड़ जाते हैं। घाव व बुखार से पशु कमजोर हो जाते हैं। इससे दुग्ध उत्पादन में अचानक कमी हो जाती है।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.