नमस्कार भाइयो व बहनों, रिलायंस फाउंडेशन और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के सहयोग से आपको सलाह है कि लम्पी त्वचा रोग के लक्षण है - दो से तीन दिन तक हल्का बुखार आता है, इसके उपरान्त 2 से 5 सेंटीमीटर व्यास का गोलाकार गाँठ पूरे शरीर के चमड़ी पर देखा जाता है, यह गाँठ गोलाकार एवं उभरा होता है तथा मुँह, श्वासनली एवं गले में घाव होता है| इसके साथ ही पैरों में सूजन, दूध उत्पादन में कमी, गर्भपात एवं नपुंसकता आदि लक्षण देखने को मिलते है| पशुओं के रोगग्रस्त होने पर स्थानीय पशु चिकित्सालय अथवा जिला पशुपालन पदाधिकारी से संपर्क करें|
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.