किसान भाईयों व बहनो नमस्कार, रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विभाग, दुर्ग के सहयोग से आपको सलाह है कि, किसान रजिस्ट्री का उपयोग कृषि योजनाओं का लाभ लेने हेतु किया जा सकेगा| इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत राशि प्राप्त करने में सुगमता होगी, राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे ही पात्र किसानों को मिलेगा, भू-अभिलेख का स्वतः अपडेट हो पाएगा एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में आसानी होगी| पीएम किसान सम्मान निधि, नरेगा योजना, आवास आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी होगी, धन्यवाद।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.