नमस्कार, किसान भाइयों व बहनो, रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विभाग, दुर्ग के सहयोग से आपको सलाह है कि खरीफ फसल 2024-25 के अंतर्गत मूंगफली फसल का उपार्जन भारत सरकार द्वारा निर्धारित 6783.00 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किया जावेगा। मूंगफली के उपार्जन हेतु 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक समय निर्धारित है। मूंगफली की अधिकतम खरीदी सीमा 7 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित हैं। कृषकों को उक्त फसल के विक्रय हेतु अपने संबंधित समिति में एकीकृत पोर्टल में पंजीयन करना अनिवार्य होगा। कृषक पंजीयन कराने हेतु अपना आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक व ऋण पुस्तिका की प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर संबंधित सहकारी समीति में जमा कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर 1800-419-8800 पर संपर्क कर सकते हैं, धन्यवाद।
Comment | Author | Date |
---|---|---|
Be the first to post a comment... |
Copyright © 2025 Reliance Foundation. All Rights Reserved.